उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

लालकुआं: हरेला पर्व पर फलदार और औषधीय पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण पर जोर….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ – पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तराखंड राज्य की धरोहर को हरा भरा रखने के लिए हरेला पर्व पर तराई पूर्वी डौली रेंज कार्यालय के परिसर में वन विभाग द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव का शुभारंभ वन क्षेत्राधिकारी नवीन चन्द्र पवार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी ने संयुक्त रूप से करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए सभी को हर वर्ष एक पौधारोपण कर उसके संरक्षण की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है हमें शुद्ध जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण की।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025: लालकुआं पुलिस का एक्शन, दो तस्कर कच्ची शराब के साथ दबोचे गए….

इस दौरान उन्होंने अमरूद का पौधे लगाकर इस वर्षा कालीन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद डौली रेंज के वनकर्मियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की बात कही। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री के दिशा निर्देशन में सभी जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हरेला हरियाली का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनावों में दोहरी वोटर लिस्ट पर बवाल, हाईकोर्ट ने लगाई रोक.... 

उन्होंने कहा कि यह त्योहार पूरे प्रदेश और देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करते हैं, वृक्षारोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए क्योंकि एक पेड़ हमारी कई कमियों को दूर करता है। वन विभाग उन सभी लोगों का सम्मान एवं सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहता हैं जोकि वृक्षारोपण के क्षेत्र में अग्ररणीय भूमिका निभाते आ रहे हैं।

वही कार्यक्रम में रुद्राक्ष, पिलखनस, बड़, पीपल, सहजन, शीशम, आंवला, सिरस, अर्जुन, जामुन, कंजी, बेल, बकैन, नीम, अमरूद ,आम सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरूण जोशी, सभासद धन सिंह बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि एवं वनकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की रोक से बदला पंचायत चुनाव का समीकरण, प्रत्याशी रणनीति बदलने को मजबूर….