उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

दिल्ली में मंदिर-दरगाह पर बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में श्रद्धालुओं का शांतिपूर्ण प्रदर्शन….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – दिल्ली के झंडेवाला क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर-दरगाह बाबा श्री पीर रतन नाथ जी महाराज के परिसर में डीडीए और एमसीडी द्वारा की गई बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। श्री रतन सेवादार मंडल, हल्द्वानी के बैनर तले बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और राम नाम जप करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह धार्मिक स्थल सिद्ध श्री गुरु गोरखनाथ जी से जुड़ा हुआ है और इसकी परंपरा लगभग 1500 वर्ष पुरानी मानी जाती है। वर्ष 1947 से इस परिसर में नियमित रूप से आरती, हवन, सुंदरकांड, रामायण पाठ, राम नाम कीर्तन और सेवा कार्य होते आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का आरोप है कि हालिया बुलडोज़र कार्रवाई में मंदिर परिसर के लंगर हॉल और तुलसी वाटिका को गंभीर क्षति पहुंचाई गई, वहीं बिजली और पानी की आपूर्ति काटे जाने से सेवा कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस की मिसाल, वर्दी घोटाले में DIG पर गिरी गाज….

सेवादारों ने कहा कि शिवरात्रि और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर यहां विशाल धार्मिक मेले आयोजित होते हैं, जिनमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी परिसर से लंगर और अन्य सेवा व्यवस्थाएं संचालित होती हैं, जो अब बाधित हो गई हैं।

प्रदर्शन के दौरान श्रद्धालुओं ने दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री और संबंधित प्रशासनिक विभागों से मांग की कि मंदिर ट्रस्ट की भूमि को तुरंत वापस किया जाए, ध्वस्त की गई संरचनाओं का पुनर्निर्माण कराया जाए और इस प्राचीन पवित्र स्थल को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में विकास और समाजसेवा की झलक: विनय रोहेला का व्यस्त दौरा….

इस अवसर पर मंडल के प्रधान शिव राजपाल सहित रक्षित आहूजा, टेकचंद कपूर, जय किशन कपूर, द्वारिका नाथ कपूर, मनोज कपूर, अमरनाथ सपरा, शिवांग कपूर, शम्मी कपूर, मधुबाला कपूर, श्वेता कपूर, साधना कपूर, अनीता राजपाल, नीना कपूर, स्नेह लता कपूर, शशि आहूजा, चारु कपूर, शिखा आहूजा सहित अनेक सेवादार व श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  योजनाओं की बौछार, किच्छा शिविर में हजारों लोगों को मिला सीधा फायदा….