पौड़ी- खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के मार्ग दर्शन एवं जिला प्रशासन चमोली के तत्वावधान में खेल विभाग चमोली द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में दिनांक 06 नवम्बर, 2024 से 09 नवम्बर, 2024 तक बालिका ओपन वर्ग की राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद उधमसिंहनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, उत्तरकाशी, नरेन्द्रनगर टिहरी, हरिद्वार, टनकपुर (चम्पावत) एवं एवं सिटी क्लब ऋषिकेश तथा जनपद चमोली की एक टीम सहित कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के फाइनल में पौड़ी ने चमोली को रोमाचकारी मुकाबले में 15-25, 25-21,25-23,23-25 एवं 15-08 से पराजित कर बालिका ओपन वर्ग की राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
इससे पूर्व खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में चमोली ने देहरादून को 25-21, 23-25 व 15-04 से तथा द्वितीय सेमीफाइनल मैच में पौड़ी ने उत्तरकाशी को 25-17, 25-06 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में सर्वश्री कमल किशोर सिंह, रमेश पंखोली, नवीन कुवंर, शैलेन्द्र पंवार बलदेव कुमार, दीपक तिवारी, अतुल कुमार, तथा स्कोरर श्रीमती रश्मि बिष्ट, संतोषी चौहान, संगीता नेगी, शिवानी रावत रहे। उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पेरिस ओलम्पिक श्री परजीत सिंह बिष्ट एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज भण्डारी, गोपीनाथ वालीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, वरिष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ी वालीबॉल श्री सन्दीप चमोली द्वारा से किया गया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, जयवीर सिंह रावत, ,एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, ताजबर सिंह, अनूप नेगी, मोहन लाल, गुड्डी देवी, सहित विभिन्न जनपदों के टीम प्रभारी सहित खेल प्रेमी जनता उपस्थित रही। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चमोली श्री गिरीश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि, स्वास्थ्य विभाग चमोली से डॉ0 अश्वनी लसियाल, गौतम हिन्दवाल, जल संस्थान चमोली व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों का धन्यवाद व्यक्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह संचालन श्री पृथ्वी रावत द्वारा किया गया।