उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

भागवत कथा के पंचम दिन नन्दबाबा की खुशी ,नृणावत वध,पूतना वध, आदि बाल लीलाओ का निरूपण किया गया……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- भागवत कथा के पंचम दिन नन्दबाबा की खुशी ,नृणावत वध,पूतना वध, आदि बाल लीलाओ का निरूपण किया गया। महाराजा वैन्डिग प्वाइंट कोटद्वार मे शिल्पा एवं माहेश्वरी परिजन की ओर से आयोजित श्रीमदभागवत कथा के पंचम दिन व्यास नरेंद्र प्रसाद ने कृष्ण जन्म के उपरांत नन्दबाबा की खुशी ,नृणावत वध, पूतना वध आदि श्रीकृष्ण के बाल्यावस्था के बारे मे कथा सुनाई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

तद् वत् कालिया पाखण्ड रूपी नाग पर नृत्य कर बाल रूप मे ईश्वरीय  का  साक्षात् दर्शण कराया।  व्यास नरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों मे भगवान को भूल जाना हमारी कमजोरी है।इस अवसर पर विजय कुमार माहेश्वरी, रूचिन माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, शिल्पा नेगी, रेखा माहेश्वरी,

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

सुनीता माहेश्वरी, नीलम माहेश्वरी, शिप्रा माहेश्वरी, गम्भीर सिंह नेगी, मंजु नेगी, प्रीति अग्रवाल, कान्ति चौधरी, अमित चौधरी, शशि चौधरी, अनीता  रावत,गोपाल बंसल,अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विमला रावत, बीरेन्द्र सिंह चौधरी, सुनीता चौधरी आदि उपस्थित थे ।