रुद्रपुर – संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को कोतवाली रुद्रपुर परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने सभी पुलिसकर्मियों और स्टाफ को संविधान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर सभी को संविधान के प्रति निष्ठा, समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि “संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा है, जो नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।”
शपथ ग्रहण के बाद थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई अनिल जोशी तथा थाना के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।

पुलिस टीम ने इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया कि वे न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सदैव तत्पर रहेंगे, बल्कि समाज में पर्यावरण जागरूकता और संविधानिक मूल्यों के प्रसार के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

