उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

क्रिसमस-न्यू ईयर पर नैनीताल पुलिस सख्त हर प्रवेश बिंदु पर चेकिंग, ट्रैफिक डाइवर्जन लागू….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – क्रिसमस और नववर्ष (31st) सेलिब्रेशन को देखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में व्यापक सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की तैयारी कर ली गई है। पुलिस ने डाइवर्जन प्लान लागू करते हुए शहर के भीतर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए “शटल सेवा” भी शुरू कर दी है।

एसएसपी के आदेशों का अनुपालन करते हुए एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने शहर के सभी डाइवर्जन प्वाइंट्स, पार्किंग स्थलों और मुख्य प्रवेश मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और यातायात पुलिस को ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  तुषार हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोली लगने के बाद हाशिम दबोचा गया….

रूसी-2 पार्किंग से शटल सेवा प्रारंभ

पर्यटकों की सुविधा और शहर में जाम की स्थिति से बचने के लिए रूसी-2 पार्किंग से नैनीताल शहर तक शटल सेवा शुरू कर दी गई है। इससे शहर के भीतर निजी वाहनों की एंट्री सीमित रखी जा सकेगी। साथ ही वीकेंड और त्योहारों के दिनों में लागू ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जेपी नड्डा के बाद संगठन में नई ऊर्जा नितिन नवीन बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष….

सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद

त्योहारों की भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने सभी पर्यटन और सार्वजनिक स्थलों पर बीडीएस (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वाड टीमों को सक्रिय कर दिया है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  72 टुकड़े, डीप फ्रीजर और खौफनाक सच अनुपमा हत्याकांड में उम्रकैद बरकरार….

पुलिस की जनता से अपील

नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने और पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक यातायात वेद प्रकाश भट्ट, कोतवाली मल्लीताल प्रभारी दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।