हल्द्वानी-सरकारी सस्ता गल्ला से राशन लेने वाले लोगों के लिए काम की खबर है कि अब प्रत्येक सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान में गुणवत्ता युक्त राशन दिया जाएगा खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल के मुताबिक सरकार के निर्देश के अनुरूप में अब सभी राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला चावल पूरी तरह से फोर्टीफाइड चावल होगा
उन्होंने बताया कि कुपोषण से शिकार को दूर करने के लिए सरकार ने इस तरह की पहल की है जिससे कि लोगों को पौष्टिकता से भरा चावल उपलब्ध हो सके उन्होंने कहा कि योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना और स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मिल में मिलने वाला चावल पूरी तरह से पौष्टिकता से भरपूर होगा खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि
सभी सस्ता गल्ला की दुकान स्वामियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह लोगों को फोर्टीफाइड राशन ही बाटेंगे जिससे कि पौष्टिक आहार के रूप में खाद्यान्न आम जनता को उपलब्ध किया जा सके उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल पूरी तरह से फोर्टीफाइड युक्त है।