उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल- तिरंगा यात्रा निकालकर वंदे मातरम के नारे लगाए…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल/ज्योलीकोट/भीमताल- डीएसबी परिसर में डीएसडब्ल्यू और 79 बटालियन एनसीसी की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा में विवि कुलपति प्रो. डीएस रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में एमएमसी बॉटनी के विद्यार्थियों के साथ पौधे रोपे। इसके अलावा आरएसएस, राजकीय पाॅलीटेक्निक, प्रधान डाकघर नैनीताल की ओर से भी तिरंगा रैली निकाली गई। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भाजपा की ओर से मल्लीताल में नि:शुल्क तिरंगे बांटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

इधर ज्योलीकोट में पीपीजे सरस्वती विहार दुर्गापुर में प्रधानाचार्य डॉ. सूर्यप्रकाश के नेतृत्व में, भीमताल के धारी में भाजयुमो जिला मंत्री विवेक डंगवाल के नेतृत्व में, ओखलकांडा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खनस्यूं में रेंजर धीरज कुमार जोशी, थानाध्यक्ष रोहिताश सागर, प्रधानाचार्य सुशीला जोशी के नेतृत्व में और खनस्यूं बाजार में बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी के तेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। रामनगर,कालाढूंगी, कोटाबाग और चोरगलिया में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा रामनगर/कालाढूंगी/कोटाबाग/चोरगलिया।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

 

अटल उत्कृष्ट राइंका देवीपुरा में प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन प्रभाग आमपोखरा रेंज में रेंजर पूरन सिंह खनायत के नेतृत्व में, कालाढूंगी के पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य बसंती अधिकारी के नेतृत्व में कोटाबाग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोला में प्रधानाचार्य नरेंद्र पटवाल के नेतृत्व में और चोरगलिया के राबाइंका में प्रधानाचार्या तनुजा जोशी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........