उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

विकास कार्यों पर आपत्ति लगाने से भड़के नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे…….

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज-नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने बुधवार को उप ज़िलाधिकारी कार्यालय पर अपने नगर वासियों के साथ धरना दिया उनका आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी से जन हित के निर्माण कार्यों की फाइलें मंगा कर उस पर रोक लगा दी है उनका आरोप है कि यह राजनीतिक दबाव में अधिकारी उनको जनहित के विकास कार्य नहीं करने दे रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने अपने समर्थकों के साथ आज उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर उप जिलाधिकारी से तुषार सैनी से इसमें हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने काम ना होने पर आत्मदाह की धमकी दी है नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुवे ने आरोप लगाया है कि वर्षा काल शुरू होने बाली है

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

उन्होंने कहा बोर्ड में प्रस्ताव जनहित के कार्य टाइल्स रोड नाली, मिट्टी भरान का कार्य जैसे प्रस्ताव को टीएस करने के लिए लोक निर्माण विभाग खटीमा अधिशासीअभियंता मोहन चंद ने लंबे समय से प्रस्ताव की फाइलें लटका कर रखी थी जब टेंडर प्रक्रिया चालू हुई तो उन फाइलों पर आपत्ति लगा दी उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्या भी इस मिलीभगत में शामिल हैं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी सरकार से वेतन लेने के बाद भी जनहित के कार्यों में रुकावट कर रहे हैं उन्होंने न्याय न मिलने पर धरना प्रदर्शन का आत्मदाह की धमकी दी है।