उत्तराखण्ड रामनगर

प्रदर्शनी पर रोक लगाने को लेकर नगर पालिका सभासदों ने दिया ज्ञापन..

ख़बर शेयर करें -

रामनगर एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर लगाने वाली प्रदर्शनी पर रोक लगाने को लेकर नगर पालिका सभासदों विरोध जताया हैं,

 

सभासदों का कहना है की एमपी इंटर कॉलेज मात्र एक खेल का मैदान है जिसपर प्रदर्शनी होने जा रही है , जिससे सेहर के खेल प्रेमी युवाओं मैं मैं भारी आक्रोश है, आपको बता दे की रामनगर एमपी इंटर कॉलेज मैं जिला स्तर व राज्य स्तर पर सभी खेलो जैसे (क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी खो खो एथलेटिक्स चैंपियनशिप) का आयोजन किया जाता है, समाचार टुडे से बात करते हुए सभासदों ने बताया है की कुछ दिन मैं एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान मैं विकाश खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन होना था, क्योंकि पूर्व की भांति हर वर्ष मैदान में विकासखंड स्तरीय खेलों का आयोजन होता है, इस वर्ष विकाश खंड स्तरीय खेल महाकुंभ को एमपी इंटर कॉलेज मैं जगह नही मिलने पर क्षेत्र की जनता मैं भारी रोष है, साथ ही खिलाड़ियों मैं भी निराशा है, इसको स्तंत्ररित कर राजकीय इंटर कालेज जीआईसी मैं जगह दी है , जीआईसी रामनगर की हालत बेहद खस्ता है ,जिसमे ऊबड़ खाबड़, पथरीली जमीन है जिसमे प्रतिभागी खिलाड़ियों के चोटे लगने की आशंकाएं जताई जा रही है,

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: जसैस पब्लिक स्कूल में बाल सुरक्षा और नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान….

 

एक तरफ खेलो को बढ़ाया देने का दिखावा और दूसरी और मुख्य मैदान मैं प्रदशनी का आयोजन,
ऐसे मैं देखना है की रामनगर के खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ियों का भविष्य एक प्रदाशिनी के पैरो तले रौंद दिया जाएगा, या प्रदर्शनी पर रोक लगेगी ।