उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा, कल पर्यवेक्षक के रूप में अल्मोड़ा जाकर करेगे रायशुमारी……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिये भाजपा ने कसी कमर, पाँचो लोकसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त किये, जिसमे रुद्रपुर क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक शिव अरोरा, जिनका संघठन में कार्य करने का लंबा अनुभव रहा उसको उपयोग करते हुए पार्टी ने उनको पर्यवेक्षक नियुक्त किया, विधायक शिव अरोरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया सामान्यतः भाजपा की अपनी एक कार्यशैली है और भाजपा में कार्यकताओ से रायशुमारी प्रकिया है ,

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

 

जो बहुत समय से चलती आ रही है उसके निमित उनको अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर पर्यवेक्षक बनाकर पार्टी भेजने का निर्णय किया  है और वह इसके चलते रविवार  25 फरवरी को अल्मोड़ा क्षेत्र में वह के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों के बीच जाकर उनकी रॉय जानेंगे। विधायक शिव अरोरा ने कहा वह पार्टी के सिपाही के रूप में उनको जहाँ जो जिम्मेदारी दो जाती है वह उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हैं ,उनके साथ प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी भी पार्टी की ओर से अल्मोड़ा रायशुमारी में  रहने वाले है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…