उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में इन दिनों हरिशरण जन संस्था द्वारा हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में कई तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है इसी के तहत आज कार्यक्रम के अंतिम दिन हरिशरण जन संस्था द्वारा 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया जहां कन्याओं की शादी के साथ-साथ उनके गृहस्ती का सामान भी उनको दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

इस भव्य विवाह कार्यक्रम में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया सामूहिक विवाह समारोह में जोहार और शौका समाज के लोग कन्याओं के लिए बारात लेकर आये जबकि बंगाली और गोरखा समाज के लोग ने अपने रीति रिवाज के अनुसार बारात का स्वागत किया जिसके बाद पुरे विधि विधान के साथ ब्राह्मणों द्वारा विवाह संपन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर रोड पर मचा कोहराम, ऑल्टो के परखच्चे उड़ने से तीन की मौत, दो गंभीर घायल….

 

हरिशरण जन संस्था के संस्थापक राम गोविंद दास “भाई जी”ने बताया कि 111 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह में उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से वर और दुल्हन पक्ष के लोग ने पहुंचकर शादी में शिरकत कि जहां सभी कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराइ गई साथ ही सभी कन्याओं को उनके गृहस्ती का समान उपहार स्वरूप दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में सभी समाज की भागीदारी रही जहां सभी ने अपनी रीति रिवाज के अनुसार इस वैवाहिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। पहली बार हल्द्वानी में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है जहां 111 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।