उत्तराखण्ड क्राइम नैनीताल

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई 162 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर सलाखों के पीछे….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत नशे के खिलाफ चल रहे सघन अभियान में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 162.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 48 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दलितों पर अत्याचार के विरोध में सितारगंज में गूंजा आक्रोश राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग….

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर हल्द्वानी की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। पुलिस ने जब वाहनों की चेकिंग शुरू की तो संदिग्ध वाहन UP25CY 0703 स्टेपनी कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान तस्लीम खान पुत्र नन्हे खान निवासी ग्राम रोहनिया, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उम्र 36 वर्ष) और शाहिद खान पुत्र आसिफ साद निवासी ग्राम भटपुरा, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस की बड़ी सफलता चोरी का माल 100% बरामद, आरोपी गिरफ्तार….

तस्लीम खान से 89.67 ग्राम स्मैक जबकि शाहिद खान से 72.47 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ में उनसे कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस सफल कार्रवाई में एसओजी प्रभारी मण्डी, कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक, कॉन्स्टेबल विजय सिंह, अमित मौर्य, शकील अहमद, हरिओम और आकाश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्यवाही पर एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को ₹2,500 की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। पुलिस ने कहा है कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगी और किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में पुलिस का छापा मकान में चल रहा था जुए का अड्डा, 7 लोग गिरफ्तार….