उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – गढ़वाल अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण मांगें प्रस्तुत की। ज्ञापन में एसोसिएशन ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती में आरक्षण, टीईटी बाध्यता समाप्त करने, पदोन्नति में आरक्षण लागू करने, छात्रवृत्ति की सरलीकरण, और कोटद्वार में डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन का निर्माण सहित कुल 21 बिंदुओं की मांगें रखी।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से स्थानांतरण प्रक्रिया को शून्य न करने, प्राथमिक शिक्षकों के अंतरमंडलीय स्थानांतरण की पहल करने, अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को गोल्डन कार्ड योजना का लाभ देने, और पंजीकृत शिक्षक संगठनों को मान्यता एवं प्रतिनिधित्व प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  गरीबी और संघर्ष की कहानी सुनकर पिघले जांच आयोग के अध्यक्ष….

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश राठी, प्रांतीय संरक्षक डॉ. सोहन लाल, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। एसोसिएशन ने इस संवाद को सफल बनाने में सहयोग एवं मार्गदर्शन देने के लिए विधायक लैंसडौन दलीप रावत, मेयर कोटद्वार शैलेन्द्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल और पार्षद अमित नेगी का विशेष आभार व्यक्त किया। इस मुलाकात से एससी/एसटी शिक्षक समुदाय की कई लंबित समस्याओं को हल करने की उम्मीद जगी है।