ख़ालसा फाउंडेशन ने किया 5वा आई केम्प 250 लोगो की हुई जांच……
काशीपुर- काशीपुर में बीते रोज बाबा जत्थेदार बाबा बच्चन सिंह और बाबा सुरेंदर सिंह जी (कारसेवा दिल्ली ) दे आदेशानुसार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, भी तो रोज ,10 बजे से स्थान– गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर(बड़ा गुरुद्वारा) में नेत्र चिकित्सा केम्प का आयोजन किया गया, जिसमे 250 लोगो का जांच किया गया l
और 52 लोगो को आँखों का ऑपरेशन होगा,जिनको निर्मल आई ट्रस्ट अस्पताल ऋषिकेश में जा कर ऑपरेशन किया जाएगा,निर्मल आई ट्रस्ट लगातार समाज की सेवा कर रही है, ख़ालसा फाउंडेशन का ये 5वा आई केम्प था,अभी तक ख़ालसा फाउंडेशन 250 लोगो का निशुल्क ऑपरेशन करा कर अपनी सेवा कर रही है l
