उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

धूमधाम के साथ निकाली गई किन्नर समाज की कलश यात्रा….. 

ख़बर शेयर करें -

बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई किन्नर समाज की कलश यात्रा भक्ति में हुआ शहर…… 

काशीपुर- काशीपुर में किन्नर समाज की दिवंगत हाजी दिलशाद बुआ की याद में काशीपुर में जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट से किन्नर समुदाय की प्रमुख हाजी परवीन बुआ के नेतृत्व में चल रहे किन्नर समाज के सम्मेलन के तहत कल काशीपुर में कलश यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई जो जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट से शुरू होकर नया ढेला पुल श्मशान घाट रोड से होकर मां मनसा देवी मंदिर पहुंची वहां से होकर बड़ा गुरुद्वारा ननकाना साहिब पहुंची और वापस झंडू सहा बाबा की मजार से होते हुए रिसोर्ट में जाकर संपन्न हुई आपको बताते दे कि काशीपुर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये किन्नर इस सम्मेलन शामिल  हुए ।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

जिसके चलते काशीपुर में हाजी दिलशाद बुआ की याद में एक भव्य कलश यात्रा निकालकर मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर घंटा चढ़ाया और पूजा अर्चना की तो वही बड़ा गुरुद्वारा नानकाना साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दान पुण्य किया और मुरादे मांगी। इतना ही नहीं श्मशान घाट रोड स्थित झंडू शाह बाबा की मजार पर पहुंचकर चादर पोशी भी करी। इस कार्यक्रम में पूरे देश से 3 से 4 हजार किन्नर इस कार्यक्रम में शामिल हुए और 21 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन होगा आपको बता दें कि भारतीय अखिल किन्नर समुदाय के बैनर तले काशीपुर किन्नर समुदाय प्रमुख हाजी परवीन के नेतृत्व में गुरु हाजी दिलशाद बुआ की याद में14फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित देश के सभी समुदाय की खुशहाली के लिए इस सम्मेलन के माध्यम से दुआ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

किन्नर समाज ने बड़ी संख्या में कलश यात्रा बड़ी ही  धूमधाम के साथ निकाली  इस कलश यात्रा में पहले किन्नर कलश यात्रा निकालकर मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर घंटा चढ़ाया तो वही ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दान पुण्य किया इतना ही नहीं झंडू शाह बाबा की मजार पर पहुंचकर चादर पोशी भी की और सभी के लिए दुआ मांगी तो वही जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया 21 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….