उत्तराखण्ड ज़रा हटके पौड़ी

जगदीश को पर्स मिला व मानसी को मिला अपना खोया आई फोन, दोनों ने कहा शुक्रिया पौड़ी पुलिस………

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी-बुधवार को जगदीश गिरी पुत्र स्वर्गीय शंकर गिरी, निवासी-ग्राम जटपुरा, थाना सलेमपुर, जिला बुलंदशहर, उ0प्र0 ने चौकी नीलकण्ठ पर आकर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करते समय उनका बैंग कहीं खो गया है। जिसमें ₹ 6,000/-, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज है। सूचना पर चौकी पर तैनात पुलिस कार्मिकों ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अपने अथक प्रयासों से उक्त बैंग को खोजकर सकुशल बैंग स्वामी जगदीश गिरी के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

चौकी रामझूला पर नियुक्त महिला आरक्षी प्रियंका एवं पीआरडी विमल को रामझूला चौकी क्षेत्रान्तर्गत गस्त के दौरान एक एप्पल 14 Pro Max आई-फोन जिसकी कीमत ₹ 1 लाख से अधिक पड़ा हुआ मिला। जिस पर उक्त कर्मियों द्वारा अथक प्रयास कर मोबाइल स्वामी की जानकारी की गयी तो उक्त मोबाइल मानवी पत्नी  अभिनव, निवासी गोमतीनगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश का होना पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त पर्स को  मानवी निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। पर्स व मोबाइल को सकुशल सुपुर्द करने पर जगदीश गिरी एवं  मानवी द्वारा पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….