उत्तराखण्ड क्राइम रामनगर

चैकिंग के दौरान बेलगड़ गेट से पकड़ा गया लीसे से भरा इंडियन आयल का टैंकर…..

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- जनपद नैनीताल के रामनगर में लीसे की अनोखे अंदाज में तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है यहां लीसे से भरा इंडियन आयल का टैंकर पकड़ा गया है। पुष्पा फिल्म आप सभी ने देखी होगी जिसमे अभिनेता लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी दुध के टैन्कर से करता है लेकिन पकड़ मे नही आता लेकिन कुमाऊं मे ठीक इसके विपरीत तेल के टैंकर मे लीसा तस्करी हो रही थी

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….

 

जिसे वन विभाग द्वारा रामनगर मे पकड़ लिया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग के दिशा निर्देशन मे चैकिंग के दौरान बेलगड़ गेट से पकड़े गए इंडियन आयल के लीसा भरा टैंकर से कई गाड़ियों की नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। इस टैंकर मे लीसा रखने के लिये अलग अलग कई कैबिन भी बने है । वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ने बताया की इंडियन आयल तेल का टैंकर बनाकर लीसा की चोरी पकड़ी गयी है

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

 

जिसकी जाँच कुमाऊ भर मे की जाएगी लीसा तस्कर को पकड़ने की कार्यवाही मे विभाग जुटा हुआ है गाड़ियों के नंबर की कई प्लेट इस टैंकर से बरामद की गयी है रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ गेट से इस टैंकर को पकड़ा गया है। अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है जल्दी ही वन विभाग बड़ा खुलासा करेगा ।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं