किच्छा थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुनहरा मध्य रात्रि में रामबहादुर नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने झोपड़ी में सो रहा था कि अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई
आग लगती देख आनन-फानन में उसने अपनी बीवी बच्चों को झोपड़ी से बाहर निकाला और आस पड़ोसियों को आवाज देने पर पड़ोसी मौके पर आ गए
और जैसे तैसे आग पर काबू पाया जिसमें झोपड़ी में रखा सारा सामान बे कुछ नगदी आग में जल गई मौके पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने आजाद नगर मेंबर राजकुमार कोहली से पूरी जानकारी ली मौके पर पहुंचे

यह भी पढ़ें 👉 सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी सरकार की पहल को मिली मजबूती, जन शिविर में उमड़ा जनसैलाब….
किच्छा तहसीलदार ने बताया आग लगने का सही कारण पता नहीं लग पाया है जांच होने पर पूरी तरीके से पता लग पाएगा सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी
