रुद्रपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दिवेश शाशनी ने की। बैठक में गंगा, गौला और कोसी नदियों की स्वच्छता, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) कार्यों की प्रगति, कूड़ा प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
सीडीओ ने पेयजल निगम को निर्देश दिया कि सभी एसटीपी कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए और टेस्टिंग कर प्लांट जल्द शुरू किया जाए। अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ने जानकारी दी कि काशीपुर एसटीपी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और वर्तमान में टेस्टिंग कार्य जारी है। सीडीओ ने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण कर एसटीपी कार्य की प्रगति की रिपोर्ट दें।
सीवर प्रबंधन पर सख्त निर्देश
सीडीओ ने कहा कि सभी सरकारी व निजी सीवर टैंक वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा, ताकि खुले में सीवर डालने की घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीवर केवल निकटतम ट्रीटमेंट प्लांट में ही डाला जाए, अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी।

कूड़ा प्रबंधन और निगरानी व्यवस्था
बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन स्थानों पर नियमित रूप से कूड़ा डाला जाता है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और संबंधित लोगों की पहचान कर चालान किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि सड़क किनारे कहीं भी कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए, इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही, लिगेसी वेस्ट का नियमित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और कहीं भी कूड़ा डंप न किया जाए।
प्रदूषण नियंत्रण और औद्योगिक निगरानी
सीडीओ ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि औद्योगिक इकाइयों का नियमित निरीक्षण किया जाए और बिना ट्रीटमेंट का पानी नदियों या नालों में डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जनपद के सभी होटलों का पंजीकरण अनिवार्य करने और पंजीकरण न कराने वाले होटलों को नोटिस भेजने के भी निर्देश दिए गए।
गंगा की सहायक नदियों पर विशेष ध्यान
गंगा की सहायक नदियों गौला और कोसी की सफाई व ड्रेजिंग के लिए राजस्व, वन और सिंचाई विभाग को संयुक्त सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। सिंचाई विभाग ने बताया कि गौला नदी का सर्वे पूरा हो गया है जबकि कोसी नदी का सर्वे कार्य जारी है।
चिकित्सालयों के बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि अस्पतालों से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाए। बैठक में डीएफओ यूसी तिवारी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, सिंचाई विभाग के बीएस डांगी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसपी सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, प्रियंका रैकवाल, प्रतिभा कोहली, दीपक कुमार शर्मा, मनोज दास, राकेश कोटिया, संजय कुमार, राजकुमार भारती और नामित सदस्य डॉ. आशुतोष पंत सहित कई अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।