बिजली विभाग का 66 केवी का सबस्टेशन भी डेंजर जोन में जोशीमठ…..
जोशीमठ- जोशीमठ में आ रही आपदा में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के 66 केवी का सबस्टेशन भी भू धसाव की जद पर है स्थलीय निरीक्षण करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे पिटगुल के एमडी पीसी ध्यानी ने बताया कि भविष्य में बिजली संकट उत्पन्न ना हो इसके लिए भी स्थलीय निरीक्षण कर पूरी कार्य योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें 👉 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….
उन्होंने कहा कि 66 केवी का सबस्टेशन भी डेंजर जोन में आ चुका है। इसके अलावा आपदा को देखते हुए पिटगुल कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। तथा वहां विद्युत सुचारु रुप से चलती रहे इसके लिए पूरा विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं।
