उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे तहसील। ग्रामीणों का आरोप, मानकों में की गई है हेराफेरी…

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-विकास खंड कोटाबाग की ग्रामसभा के गांव सूरपुर चकलुवा में बनने वाले एथनॉल प्लांट का विरोध एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनको मरना मंजूर है, मगर गांव में तबाही फैलाने वाले इस एथनॉल प्लांट को गांव में बनने नहीं देंगे। इसी मांग को लेकर, गांव बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुंचकर एथनॉल प्लांट का विरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………

 

ग्रामीणों ने उपजिकाधिकारी के सामने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि, गांव में एथनॉल प्लांट को लगाने के लिए, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, लोकनिर्माण, जल संस्थान और उद्यान विभाग समेत कई विभागों द्वारा अपनी अनापत्ति दे दी गई,

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……

 

जिसमें सरासर झूठ बोला गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट के यहां लगने से गांव की आबोहवा पर गलत असर पड़ेगा। यह ग्रामीण क्षेत्र के भविष्य के लिए घातक साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि वो हर आंदोलन के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..