उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सम्पूर्णता अभियान’ में श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुरभारत सरकार द्वारा चिन्हित आकांक्षी जनपद व आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को सम्मनित करने हेतु सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह जिला सभागार में आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विद्यायक शिव अरोरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतांकों में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर आतिया परवेज, खण्ड शिक्षा अधिकारी गदरपुर सावेज आलम, जीआईएस विशेषज्ञ तंसीर आलम व आशीष भट्नागर को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए विधायक शिव अरोरा ने कहा कि समाजिक व आर्थिक संकेतांको में पिछड़े जनपद व ब्लाक को भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जनपद व ब्लाक चिन्हित किये गये है। जिसमे जनपद उधमसिंह नगर व विकास खण्ड गदरपुर शामिल है। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा सामाजिक व आर्थिक रूप से वास्तविक पिछड़ो को चिन्हित कर उनको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर को उठाकर उन्हे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा हम सभी को समन्वय बनाते हुए कार्य कर क्षेत्र का सर्वागीण विकास कर जनपद को प्रदेश व देश का सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाना है। उन्होने कहा आकांक्षी जनपद व ब्लांक चिन्हित करके उन्हे सभी योजनाओं से लाभान्वित कर सम्पूर्णता अभियान का मुख्य उद्देश्य है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है। उन्होने कहा कि भारत व प्रदेश की धामी सरकार के प्रति जनता की सकारात्मक सोच आइ है व विकास कार्यो को भी गति मिली है। जिसमे अधिकारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि हमारे ऊर्जावान मुख्यमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की मूल धारणा व उद्देश्य से कार्य कर रही है व हर क्षेत्र का सर्वागीण विकास धरातल पर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सफाई कार्मिकों को ईएसआई, ईपीएफ के साथ बोनस लाभ भी प्रदान करने के दिए निर्देश….

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि गतवर्ष जुलाई से सितम्बर तक तीन माह जनपद व ब्लांक गदरपुर में सम्पूर्णता अभियान चलाया गया। नीति आयोग के सामाजिक व आर्थिक संकेतांको पर कार्य करते हुए 06 संकेतांक में आइसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत पोषण आहार वितरित, चिहिन्त सभी किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालयों में विद्युत संयोजन, शैक्षणिक सत्र में शतप्रतिशत बच्चों को पाठ्य पुस्तके वितरण व गर्भवती महिलाओं का चिन्हिकरण में 99 प्रतिशत  उपलब्धि हासिल की गयी। उन्होने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमे अपने जनपद व विकास खण्ड को देश में सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने हेतु निरंतर कार्य करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने सभी का स्वागत करते हुए बधाई दी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर व योजनाओं से सभी को लाभान्वित करते हुए जनपद को प्रदेश व देश के टॉप जनपदों में सुमार करेगें।

उन्होने सभी अधिकारियों को नीति आयोग की बेवसाईड को नियमित देखने व वेस्ट प्रेटिसेज (नवाचार कार्य) को आत्मसात करते हुए कार्य करने के निर्देश भी दिये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील ने पीपीटी के माध्यम से आकांक्षी सम्पूर्णता अभियान की जानकारियां दी। कार्यक्रम में पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, महाप्रन्धक उद्योग विपिन कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, सहायक निदेशक दुग्ध राजेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, विद्युत उमाशंकर चतुर्वेदी, पेयजल निगम सुनील जोशी सहित अन्य अधिकारी व आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद थी।

यह भी पढ़ें 👉  महापौर दीपक बाली ने त्रिस्तरीय पंचायत विजेताओं का नगर निगम कार्यालय में भव्य स्वागत किया….