उत्तराखण्ड देहरादून सियासत

रैकेट थामे सीएम धामी, बैडमिंटन कोर्ट से दिया फिट और फोकस्ड रहने का संदेश….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता–2025 के शुभारंभ अवसर पर एक अलग ही अंदाज में नजर आए। परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि स्वयं बैडमिंटन कोर्ट में उतरकर खेलते भी दिखाई दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शासकीय कार्यों की व्यस्तता के बीच कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए खेल गतिविधियों से जुड़ना बेहद आवश्यक है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि जीवन में अनुशासन लाने के साथ मानसिक तनाव को भी दूर करता है। उन्होंने कहा कि निरोगी रहना मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और खेल इसके लिए सबसे प्रभावी माध्यम है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता….

सीएम धामी ने विश्वास जताया कि अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता भविष्य में भी निरंतर आगे बढ़ेगी और इससे कर्मचारियों व अधिकारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 42 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को बढ़ावा दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन हुआ, जिससे खेल अवसंरचना और सुविधाओं में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस-न्यू ईयर पर नैनीताल पुलिस सख्त हर प्रवेश बिंदु पर चेकिंग, ट्रैफिक डाइवर्जन लागू….

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य देवभूमि उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है, ताकि यहां की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें। मुख्यमंत्री की मौजूदगी और सहभागिता से प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों और कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  मेधावी बेटियों को आगे बढ़ने का संबल सीडीओ ने किया सम्मान….