उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

देहरादून में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, 1 से 12 तक के स्कूल बंद….

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनदेहरादून में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 27 जनवरी को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का योगदान, जयंती पर रुद्रपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम….

प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की है कि वे आदेशों का पालन करें और बच्चों को घर से बाहर न भेजें।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी में शरारती तत्वों की करतूत, धार्मिक ग्रंथों को भी किया क्षतिग्रस्त….

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी घंटों में मौसम और अधिक बिगड़ सकता है, जिससे ठंड में इजाफा और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।