उत्तराखण्ड चमोली ज़रा हटके

चमोली- नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे का सामने आया दिल दहलाने वाला LIVE VIDEO ,देखे वीडियो……

ख़बर शेयर करें -

चमोली- मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना में करंट फैलने के कारण 26 लोग इसकी चपेट में आ गये । जिनमें से 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी व 10 व्यक्ति घायल हो गये थे जिसमें से गम्भीर रुप से घायल 06 व्यक्तियों को हायर सेन्टर ऋषिकेश एम्स रेफ़र किया गया है।जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त दूसरे छोर से किसी युवक द्वारा घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया गया है l

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….

 

देखिए वह वीडियो कैसे पहले पुलिसकर्मी भागते हुए जा रहे हैं, फिर बिजली के करंट से आग का गोला निकल रहा हैl हर तरफ चीख-पुकार मच रही है, यह वीडियो किसने रिकॉर्ड किया इसका पता नहीं लग पाया है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचा है।एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हादसे से पहले लोग भागते नजर आ रहे हैंl

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले बजट केवल आंकड़े नहीं, सतत विकास का संकल्प है….

 

ऐसा लगता है कि वहां किसी बात को लेकर भगदड़ मच गई थी. थोड़ी देर में घटनास्थल पर आग लग जाती है. आग काफी देर तक लगी रहती है. इस घटना में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही थी. इस वीडियो को देखकर ये आशंका सही लग रही है. इसी दौरान रेलिंग पर करंट फैलने की आशंका हैl रेलिंग पर करंट फैलने के कारण ही इतने लोगों की जान चली गईl जहां की ये घटना है वहां नीचे अलकनंदा नदी बहती दिख रही हैl