उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- दो विभागों की खींचतान से अटका गौला पुल की एप्रोच रोड का काम……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- गौला पुल पर बुधवार को पूरे दिन वन विभाग और एनएचएआई की बीच एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर खींचतान चलती रही। एनएचएआई ने विभाग पर एप्रोच रोड का निर्माण कार्य बंद कराने का अरोप लगाया। वन विभाग ने बताया कि एनएचएआई ने विभाग से कोई परमिशन नहीं मांगी है। विभागीय लड़ाई के बीच बुधवार को एप्रोच रोड का कार्य शुरू नहीं हो पाया। 14 सितंबर को आपदा आने से गौला पुल की एप्रोच रोड बह गई थी। पुल बंद होने से लाखों लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

 

कुमाऊं कमिश्नर ने दौरा करने के बाद एप्रोच रोड को हल्के वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए थे। वन विभाग ने गौला नदी में अस्थायी रास्ता बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। बुधवार को एनएचएआई ने एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू किया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास मित्तल ने बताया कि हमने निर्माण कार्य के लिए मशीनें नदी में उतारीं थीं। वन विभाग ने तुंरत काम रुकवा दिया जबकि हमारे पास प्रशासन की परमिशन थी। बावजूद वन विभाग ने हमें काम नहीं करने दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ 75 साल पूरे, फरवरी से प्रति लीटर दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ सकते हैं

 

एनएचएआई ने 21 हजार क्यूबिक मीटर खनन की परमिशन मांगी है। एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा कि बुधवार को वन विभाग को गलतफहमी हो गई। अवकाश के कारण बुधवार को परमिशन नहीं मिल पाई। परंतु वन विभाग ने एनएचएआई को काम करने के लिए कह दिया है। बृहस्पतिवार को वन विभाग इसकी परमिशन दे देगा। हमने वन विभाग से एप्रोच रोड के निर्माण के लिए खनन की परमिशन मांगी है। अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।