उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी: ओवरचार्जिंग और ओवरलोडिंग पर लगेगी रोक, RTO ने जारी की नई गाइडलाइन….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा और परिवहन अनुशासन को लेकर सोमवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह और संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पांडे ने संयुक्त रूप से की। बैठक में विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी — केदार पलाड़िया, उमेश चंद जोशी, मुकेश जायसवाल, गिरीश जोशी, शेर सिंह बिष्ट, पूरन बिनवाल, हरक सिंह रावत और निजाम मिकरानी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में अधिकारियों ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने वाहन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज़ — जैसे फिटनेस, टैक्स, परमिट, इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाणपत्र — समय पर नवीनीकृत रखें। चालकों को ओवरस्पीडिंग, ओवरचार्जिंग और ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों से पूरी तरह बचने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्हें यात्रियों से केवल निर्धारित किराया वसूलने और अनुशासित एवं शालीन व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में गन्ना किसानों का जोश मुख्यमंत्री धामी बोले, “किसानों की आय दोगुनी करना सरकार की प्रतिबद्धता”….

परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि चालक केवल मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और निर्धारित वर्दी में ही वाहन चलाएं। शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रात्रिकालीन संचालन के दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने और हेडलाइट जलाकर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा चालकों को चेतावनी दी गई कि वे चौराहों या भीड़भाड़ वाले मार्गों पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न करें।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ. गुरदेव सिंह ने कहा कि विभाग नियमों के पालन को लेकर सख्त प्रवर्तन अभियान चलाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि सभी चालकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। वहीं, यूनियनों के प्रतिनिधियों ने विभाग को आश्वस्त किया कि सभी चालक यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे और शहर में सुरक्षित परिवहन व्यवस्था बनाए रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  झकझोर देने वाली सुबह: हाईस्कूल के कमरे में सगे भाइयों समेत तीन की मौत….

डॉ. गुरदेव सिंह ने कहा कि “सुरक्षित सड़कें और अनुशासित परिवहन व्यवस्था हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। नियम तोड़ने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।” इस बैठक को लेकर परिवहन विभाग ने उम्मीद जताई है कि इससे शहर में सड़क सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन में सुधार आएगा तथा सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा मामला फिर टला सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, हल्द्वानी में कड़ी सुरक्षा….