उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, 15 से 30 जनवरी तक कोटद्वार में होगी अग्निवीर भर्ती रैली….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लैंसडाउन ने अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह भर्ती रैली 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में आयोजित की जाएगी।

यह भर्ती रैली उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार प्रदेशभर से लगभग 26 हजार युवाओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14 हजार से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस कारण भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राई वन प्रभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल “जंगल लुट रहा है, विभाग कागज़ों में व्यस्त”….

भर्ती कार्यालय के अनुसार यह रैली मुख्यालय भर्ती जोन (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के अंतर्गत आयोजित की जाएगी। इसमें गढ़वाल मंडल के सात जिलों — चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार के पात्र अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। रैली में केवल वही उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन CEE परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

रैली के दौरान अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। चयन पूरी तरह से योग्यता, शारीरिक दक्षता और पारदर्शिता पर आधारित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली रोड पर मातम पहाड़ घूमने आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी….

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एसडीएम लैंसडाउन की ओर से ठहरने और पेयजल की विशेष व्यवस्था की जा रही है। अभ्यर्थियों को स्वयं रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड तक पहुंचना होगा, जिसके बाद रैली स्थल तक लाने और छोड़ने के लिए सेना की टीम तैनात रहेगी।

अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.com से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 से पहले सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन में संपर्क कर सकते हैं।

रैली में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ तीन-तीन फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र और 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुख्यमंत्री धामी की जनसुनवाई बोले, जनता की हर समस्या का होगा त्वरित समाधान….

सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क, निष्पक्ष और पारदर्शी है। किसी भी दलाल या एजेंट के बहकावे में न आएं। चयन का एकमात्र आधार उम्मीदवार की मेहनत, योग्यता और अनुशासन है।

भर्ती रैली का विस्तृत शेड्यूल 1 जनवरी 2026 के बाद जारी किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज समय से तैयार रखें और देश सेवा के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।