कोटद्वार- डेंगू की रोकथाम हेतु नगर आयुका, श्री वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम कोटद्वार, तहसील प्रशासन एवं राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार के अधिकारियों की संयुक्त बैठक नगर निगम कार्यालय में आहुत की गयी। बैठक में डेंगू की रोकथाम पर चर्चा की गयी। नगर आयुक्त द्वाशा सुरवाईजर को साईट बनाने के भी निर्देश दिये गये। और साथ ही आवटित वार्ज पर 03-04 दिनों में सर्वे कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया।
नगर निगम कोटद्वार के अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम हेतु सभी कर्मचारी/अधिकारियों का एक ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही मगर क्षेत्र में सर्वे की रिर्पोट हेतु एक कंट्रोल रुम का भी गठन किया जाय। कंट्रोल रूम में प्रत्येक दिन सांय 04:00 बजे रिर्पोट श्री सुनील कुमार सफाई निरीक्षक एवं श्री परमौत कुमार सफाई निरीक्षण के माध्यम से प्रेषित की जाय। बैठक में नगर आयुक्त के द्वारा श्री सुनील कुमार सफाई निरीक्षक वार्ड नं0 01 से 20 एवं श्री परमीत कुमार सफाई निरीक्षक, वार्ड ना 21 से 40 को यह भी निर्देश दिये गये कि प्रत्येक वार्डों में साफ- सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय।
गंदा पानी/बरसाती पानी एक जगह इकटता न होने पाये। वार्यों में फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया जाय। नालियों में एंटी सार्थ का छिड़काव किया जाय। नगर आयुक्त द्वारा आशाओं को निर्देश दिये गये कि वे समस्त वार्यों का सर्वे डोर-टू-डोर करे। ऐसा स्थान जहा पर पानी एक जगह इकट्ठा हो तत्काल सूथना सफाई निरीक्षक को उपलब्ध कराये। साथ ही सफाई निरीक्षक सम्बन्धित भवन स्वामी/भू-खण्ड सलामी का चालान करना सुनिश्वित करे। चालान की प्रति रिपोर्ट प्रेश मिडिया के माध्यम से जन सामान्य को पहुंचायें।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि नारियल पानी विक्रेता, नारियल बेचने के बाद नारियल को खुले में फेंक देते है जिसमें बरसाती पानी इकट्ठा हो जाता है। जिसे तत्काल खाली किया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि वे नारियल विक्रेता को खाली नारियल के चार टुकडे कर देखें। खाली नारियत में किसी भी प्रकार का पानी इकट्ठा न होना पाये। नगर आयुका द्वारा सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि वे सोमवार से प्रत्येक वायर्यों का सर्वे करना सुनिश्चित करें। ध्यान रहे कि किसी भी वार्ड में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होना पाये। चालानी की संख्या में वृद्धि की जाये।
सोशल मिडिया में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन प्रेस नोट दिया जाये। मुख्य विकित्सा अधीक्षक राजकीय रायुक्त विकित्सालय कोटद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि बेस अस्पताल डेगू के रोकथाम हेतु पुरी तरह से तैयार है। बैठक में श्री बन्द्रशेखर शर्मा सहायक नगर आयुक्ा, डा० सारनं, श्री परमीत कुमार सफाई निरीक्षक, प्रमिला देवी AF श्रीमती अनीता नेगी BCM दुगड्या श्रीमती विनीता देवी AF श्री बलवीर रावत मेडिकल मैनेजर श्री सुनील शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी विजय भारद्वाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोटद्वार भी आशीष केमनी राजस्व निरीक्षक एवं रेखा कण्डवाल आदि उपस्थित थे।अंत में बैठक के समापन की घोषणा की गयी।