उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

बाप बेटे मिलकर लूट रहे हैं गरीबों को एक डॉक्टर बनकर दूसरा संगठन का नाम लेकर गरीब लोगों से ऐड रहे हैं पैसे…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रुद्रपुर खेड़ा कॉलोनी वार्ड नंबर 17 में रूबी खातून पति सिकंदर खान नाम के पति पत्नी रहते हैं उनका आरोप है कि केयर फॉर यू नाम से खेड़ा कॉलोनी में क्लीनिक है रूबी खातून ने डॉ आसिफ उर्फ चमन पर आरोप लगाया कि तीन चार महीने पहले उसके पति सिकंदर की थोड़ी तबीयत खराब हो गई थी जिसको लेकर डॉक्टर चमन के क्लीनिक पर गई डॉक्टर चमन ने उसको दवाई दी जिसकी दवाई खाने के बाद उसके पेट से अंदर दाने दाने हो गए जिसकी वजह से उसकी पति की हालत काफी बिगड़ गई जब उसकी शिकायत उसने डॉक्टर से की तो उसने जल्दी सही होने की बात कहते हुए दवाई दी

यह भी पढ़ें 👉  शिव‑पार्वती विवाह से लेकर कलश यात्रा तक रुद्रपुर में कथा की भव्य समाप्ति….

जहां पर उसका बाप जमील मंसूरी निवासी गड्ढा कॉलोनी शास्त्री नगर ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा कि हम तुम्हारे आदमी का इलाज करा देंगे और तुम्हें सरकार से पैसा भी दिलवा आएंगे लेकिन उसमें आपको थोड़ा बहुत खर्च करना पड़ेगा रूबी खातून का आरोप है कि उसने मेरे से ₹10000 मुझसे लिए और विधायक निधि से पैसा दिलाने की बात कही उसका कहना था के हम जिस संगठन से जुड़े हैं

यह भी पढ़ें 👉  दोस्त के घर होमवर्क के लिए कॉपी लेने निकला छात्र लापता परिजन व थाने में गुमशुदगी दर्ज….

उसके जो केंद्रीय अध्यक्ष हैं उनकी और विधायक जी की अच्छी पकड़ है जिसकी जरिए से आपको हम इलाज के लिए 1:30 ₹200000 दिला देंगे जब मैंने उससे कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है मैं गरीब हूं तो उसने कहा कि पैसे दस 12000 तो देने पड़ेंगे मैंने चंदा करके मंदिर मस्जिद से उसको ₹10000 नगद केस दे दिए उसके बाद ना तो जमील मंसूरी मेरे को मिला और मैं दो-तीन बार गई तो उसके लड़के ने भी मेरे को डांट पटके गाली बक कर भगा दिया