लालकुआं- लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ गंगापुर ग्राम में पिछले कई दिनों से हाथियों का आतंक व्याप्त है। यहां दिन छुपते ही जंगली हाथी जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। जहां वह खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ ग्रामीणों के घरों को भी निशाना बना रहे हैं। जिस कारण स्थानीय लोग भय के वातावरण में जीने को मजबूर हो रहे हैं और अंधेरा होते ही उनका घर से बाहर निकलना भी दूभर होता जा रहा है।
इधर ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगाई गई सोलर फेसिंग भी काम नहीं कर रही है। वहीं पीड़ित काश्तकार गंगादत्त जोशी का कहना है कि जंगली हाथियों ने उनकी धान व गन्ने की फसल को रोंद कर तहस-नहस कर डाला, लेकिन वन विभाग कर्मी देखने तक नहीं आए। उन्होंने कहा अपने खून पसीने से सींची गई फसलों को बर्बाद होता देख काश्तकार खून के आंसू रो रहे हैं, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है।