उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

श्री रामसेवक सभा नैनीताल द्वारा मल्लीताल डी एस ए मैदान में दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया गया…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- श्री रामसेवक सभा नैनीताल द्वारा मल्लीताल डी एस ए मैदान में दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रो प्रदीप  जोशी चेयरमैन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ,पूर्व चेयरमैन संघ लोक सेवा  आयोग  नई दिल्ली ,  विसिस्ट अथिति विधायक सरिता आर्य अथिति पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल ,पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पाल ,ए डी एम पींचा चौहान ,एसडीएम शामिल हुए ।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद को लेकर हंगामा छात्रों ने हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी….

 

अथिथिओ ने श्री राम का पूजन किया । कार्य क्रम में राम रावण युद्ध के साथ आतिशबाजी हुई तथा रावण ,मेघनाथ ,कुंबकरण का पुतला दहन हुआ ।भजन संध्या भी आयोजित हुई जिसमें पूरा माहौल राम मई हुआ ।संचालन मुकेश जोशी ,हेमंत बिष्ट ,प्रो ललित तिवारी ने किया ।वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल ,मनोज पांडेय ,सतीश पांडे ,अलंकार महतोलिया ,पूजा ,रिचा ,सूर्यांश राणा ,मोनिका , परी लावण्या शाह ,,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की सख्त कार्रवाई: गड्ढामुक्त सड़क अभियान में लापरवाही पर इंजीनियर नपे…..

 

लक्षिता जोशी , अजय  कुमार , योगेश पंत  मुकुल जोशी ,ने राममय भजन प्रस्तुत किया ।नीलम तिवारी ने राम भजन नित्र्य प्रस्तुत किया। भारी संख्या में  दर्शक तथा श्रद्धालु उपस्थितराहे तथा जय श्री राम के  शब्द से पूरा नैनीताल गुंजायमान हुआ ।30 हजार लोगो ने एक साथ हनुमान  चालीसा का पाठ किया ।