उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे, नजीबाबाद-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- नजीबाबाद-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना मुश्किल हो गया है। सोमवार सुबह लगभग सात बजे कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते हाईवे पर पांचवें मील के समीप मलबा और बोल्डर गिरने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बरसात के बीच नहर में कार गिरी एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल….

 

इस पर प्रशासन की ओर से पहाड़ से कोटद्वार और कोटद्वार से पहाड़ जाने वाले वाहनों को रास्ते में ही रोक दिया गया। लगभग बारह बजे हाईवे को वाहनों के लिए सुचारु किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….