नैनीताल-(अब्दुल मलिक) जंतु विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ने आज डी एस बी परिसर के जी बी पंत पुस्तकालय के सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष का कार्य भर ग्रहण किया ।उन्हे यह अतिरिक्त जिम्मादारी दी गई ।
आज उन्हे बधाई देने वालो में प्रो ललित तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर नवीन पांडे, सहायक लेखा अधिकारी, एस एस किरोला, नंदबल्लभ, पालीवाल, रीता, लोहनी, मुन्नी जोशी, मीनू साह, गायत्री लोहनी, हेमंत देवकी, हिमांशु, विनोद ,नवीन पाठक, शामिल रहे ।
जी बी पंत पुस्तकालय में कल दिनाक 22 सितंबर को 11:30 बजे रक्तदान का आयोजन प्रधान मंत्री जी और मुख्य मंत्री जी के जन्म सप्ताह के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें विधायक सरिता आर्य एवं कुलपति प्रो एन के जोशी प्रतिभाग करेंगे कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है।