हल्द्वानी – दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जन्माष्टमी का उत्सव भी शामिल रहा, जिससे विद्यालय का माहौल देशभक्ति और भक्ति भाव से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथियों के रूप में भुमेश अग्रवाल, चेयरमैन, हिमालय एजुकेशन सोसाइटी; रीता अग्रवाल; विवेक अग्रवाल, प्रॉ वाइस चेयरमैन; श्रेयल अग्रवाल, डायरेक्टर, डीपीएस हल्द्वानी; और विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री रंजना शाहि उपस्थित रहीं।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के रंग बिखेरे। कक्षा 3 से 5 के छात्रों ने समूह गायन प्रतियोगिता में मधुर स्वरों से आज़ादी की भावना को जीवंत कर दिया। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य में अद्भुत तालमेल और ऊर्जा का प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने इंटर-हाउस “द हेनरी” प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति से दर्शकों का दिल जीत लिया।

जन्माष्टमी पर्व पर नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने कृष्ण और राधा के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। दही-हांडी प्रतियोगिता ने उत्सव में रोमांच और जोश भर दिया, जिसमें बच्चों ने टीम भावना और उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य सुश्री रंजना शाहि ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर न केवल सांस्कृतिक धरोहर को सहेजते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करते हैं।