उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

शहीद उधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से ज़िला प्रशासन अधिकारियों ने मजदूरों को रोका……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रुद्रपुर ज़िला मुख्यालय में शहादत दिवस के अवसर पर मेहनतकश मज़दूर और समाजसेवियों को शहीद उधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण और नमन करने से जिला अधिकारी उदयराज सिंह ने रोका । और जिला मुख्यालय को पुलिस प्रशासन द्वारा छावनी में बदल दिया और इसी के विरोध में मजदूरों ने जिला मुख्यालय के गेट पर ही क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह जी की फोटो पर ही माल्यार्पण कर वापस अपने-अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने दिया संदेश – ‘गुणवत्ता ही प्रगति का आधार’….

 

मज़दूर नेता सुब्रत विश्वास ने कहा मेहनतकश मजदूर और सामाजिक संगठनों को कई बार ज़िला मुख्यालय के गेटों पर उनके अधिकारों की बात करने और उनके मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने मुकदमा और गेट बंद कर दिया परंतु वही नेताओं के लिए राजनीतिक दलों के पार्टियों के नेताओं के लिए हमेशा जिलाधिकारी कार्यालय का दरवाजा खुला रहता है देश की आजादी के बाद ऐसा दुर्व्यवहार मजदूरों,मेहनतकश और समाजसेवी के साथ जिला उधम सिंह नगर जिला में ही होता है ।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

 

पिछली बार भी पूर्व ज़िला अधिकारी पंत  शहादत दिवस पर माल्यार्पण करने आए मेहनतकश मजदूर महिला बच्चे और समाजसेवियों को जिला मुख्यालय के गेट पर ही रोक दिया और छावनी में बदल दिया भारी बारिश में बच्चे महिला भीगते रहे और जिला अधिकारी महोदय एसी रूम में बैठे हैं यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे अधिकारी हमारे देश के उच्च पदों में बैठे हुए।

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार का वीर सपूत शहीद: सूरज नेगी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई….

और मजदूरों ने मांग की किस शहीद उधम सिंह जी की प्रतिमा को जिला मुख्यालय से बाहर लगाया जाए जिससे कि गरीब मजदूर मेहनतकश और समाजसेवी उनके शहादत दिवस और जन्मोत्सव दिवस बना सकें ।