उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर राम्पुरा चौरासी घंटा मंदिर मैं कमेटी गठन को लेकर दो पक्षों में विवाद…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर राम्पुरा चौरासी घंटा मंदिर मैं कमेटी गठन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है जिसमें लगभग 70% लोग कुमारपाल जो सब समिति से जिसको अध्यक्ष चुना गया है उसको मान रहे हैं लेकिन जो पूर्व कमेटी है उन्होंने अपने ही कमेटी के बीच के लोगों में से दोबारा गठन कर अध्यक्ष की घोषणा कर दी जिस पर रम्पुरवा वासियों को काफी आक्रोश है कॉलोनी के लोगों का कहना है

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर सीएम धामी ने दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन

 

के चौरासी घंटा मंदिर में लगभग साल का ₹5000000 लाख रुपए की आमदनी है और 7 साल से पूर्व कमेटी के हाथ में हैं जिसका कोई भी हिसाब किताब कमेटी द्वारा समाज को नहीं दिया जा रहा है राम्पुरा वासियों एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट को ज्ञापन देकर पूर्व कमेटी के खिलाफ कार्रवाई करने और कमेटी द्वारा 7 साल का हिसाब देने और कमेटी के अध्यक्ष को बदलने की मांग की है सवाल उठता है एक तरफ सरकार मस्जिद मंदिर गुरुद्वारे पर कानूनी शिकंजा कस रही है

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में पर्यावरण, ऊर्जा और शिक्षा क्षेत्र में कई अहम निर्णय….

 

और दूसरी तरफ इतनी बड़ी आमदनी होने वाले मंदिर को कोई ट्रेस या सरकार द्वारा कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है जबकि जहां पर 5000000 रुपए सालाना इनकम होने पर इनकम टैक्स तथा सरकार द्वारा वहां पर अपना रिसीवर नियुक्त करना कानून अनिवार्य है जिससे जनता का पैसा सही जगह और मंदिर के विकास कार्य मैं लगाया जा सके

 

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का समर्थन, कहा “सरकार तुरंत करे मांगों पर निर्णय”….

जिस तरीके से कमेटी को लेकर मारामारी सामने आ रही है कहीं ना कहीं यह ₹5000000 सालाना इनकम की वजह से कमेटी वाले आपस में लड़ झगड़ रहे हैं इसलिए सरकार को चाहिए इन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जब तक कानून द्वारा कोई सलूशन ना निकलता तब तक सरकार अपने हाथ में मंदिर की देखरेख करें