उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जन जागरण विचार विमर्श हेतु सामाजिक संगठन और धार्मिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुरआपको बता दें रुद्रपुर नगर निगम सभागार में जिला अधिकारी युगल किशोर पंन्त नगर आयुक्त और सीडीओ विशाल मिश्रा महापौर रामपाल द्वारा सभी पार्षद और जनता से जन जागरण विचार विमर्श हेतु नगर निगम रूद्रपुर में विभिन्न सामाजिक संगठन और धार्मिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की नगर आयुक्त और सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि जिसमें नगर निगम क्षेत्र में दुकानदारों का किराया

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर से राष्ट्रीय पहचान तक: दीपक बाली का सम्मान समारोह बना ऐतिहासिक पल….

 

वृद्धि सड़क के नाली की मरम्मत कल्याणी नहर की साफ-सफाई और रुद्रपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर चर्चा की जिसमें नगर निगम के पार्षद द्वारा अपने अपने क्षेत्र की जिला अधिकारी और नगर आयुक्त सीडीओ विशाल मिश्रा महापौर रामपाल के सामने समस्याएं बताई गई जिसमें कुछ समस्याएं जैसे नगर निगम द्वारा व्यापारीकी दुकानों का किराया वृद्धि करने के लेकर भूरारानी के पार्षद मोहनखेड़ा वार्ड नंबर 39 के पार्षद रमेश कालरा ने विरोध दर्ज कराते हुए व्यापारियों  और आम दुकानदारों को राहत देने की बात कहीं उनका कहना था इससे पहले भी नगर निगम मैं विकास कार्य तेजी से चल रहा था

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

 

लेकिन जब से महापौर रामपाल सिंह के हाथ में नगर निगम की बागडोर आई है सारा विकास कार्य ठप हो गया है जबकि उत्तराखंड के अंदर डबल इंजन की सरकार है महापौर से लेकर विधायक और सांसद से लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी बीजेपी की सरकार है उसके बावजूद भी जनता को राहत नहीं मिल पा रही है जनता अपने आप को थका हुआ महसूस कर रही है