उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर में दिव्यांग खिलाड़ियों को मिली नई उड़ान सोसाइटी ने दी सहायता, समाजसेवियों ने किया सम्मानित….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करने जा रही दो दिव्यांग महिला खिलाड़ियों नीलिमा राय और रेखा मेहता को डिसेबल्ड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह कार्यक्रम आवास विकास स्थित समाजसेवी जे. बी. सिंह के कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां खिलाड़ियों को चेक सौंपे गए।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम के पास हादसा लाइसेंसी हथियार से चली गोली, होटल कर्मचारी की मौत….

सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी नीलिमा राय आगामी वर्ल्ड पैरा लॉन बॉल चैंपियनशिप (कुआलालंपुर, मलेशिया) में भाग लेंगी, जबकि रेखा मेहता एशियाई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप (श्रीलंका) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के सामने आर्थिक दिक्कतें थीं, जिन्हें देखते हुए सोसाइटी ने हवाई यात्रा व अन्य खर्चों की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अशोक गुलाटी का भावनात्मक निर्णय पद छोड़ा, पर संगठन के प्रति निष्ठा बरकरार….

भारत भूषण चुघ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें खिलाड़ियों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, क्योंकि “खिलाड़ी राष्ट्र का गौरव होते हैं।” उन्होंने बताया कि समिति द्वारा खेल जगत में दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराने का अभियान लगातार जारी है।

कार्यक्रम में समाजसेवी और उद्योगपति बलराम अग्रवाल, राजेश शर्मा, सुरेंद्र अदलखा, सुभाष अरोरा, अशोक सिंघल, नीलकंठ राणा, राजेश कोली और हरीश चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  डेमोग्राफी में बदलाव बर्दाश्त नहीं करेगा उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दी चेतावनी….