उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

धामी कैबिनेट की बैठक आज, विकास योजनाओं पर लग सकती है मुहर….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – प्रदेश में विकास की गति को और तेज करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक सचिवालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें ऊर्जा, शहरी विकास, आवास, वन विभाग सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य के शहरी ढांचे को सुदृढ़ करने, आवास योजनाओं को विस्तार देने और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने जैसे कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही, वन विभाग की ओर से वन संरक्षण एवं मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने से जुड़े प्रस्ताव भी चर्चा के केंद्र में रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण विभाग की नई पहल : जनपदवार सम्मेलन में सुनी जाएंगी वृद्ध महिलाओं की पीड़ा…

बैठक में जनहित से जुड़े अनेक विषयों पर नीतिगत फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। यदि प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है, तो इसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा और राज्य के विकास में नई रफ्तार आएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह बैठक प्रदेश के लिए कई नई योजनाओं की सौगात लेकर आएगी।