कोटद्वार – कोटद्वार के खेल जगत के लिए यह गर्व और उल्लास का क्षण है। नगर की तीन होनहार बालिकाओं ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल प्रतिभा के बल पर उत्तराखंड की राष्ट्रीय हॉकी टीम में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ये खिलाड़ी 2 से 7 जनवरी तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इन बेटियों ने बढ़ाया कोटद्वार का मान
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित इन खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि बेटियाँ भी किसी से कम नहीं हैं—
- प्राची रावत (पुत्री श्री भारत सिंह रावत) – उत्तराखंड अंडर-14 टीम
- कल्पना (पुत्री श्री गजपाल सिंह) – उत्तराखंड अंडर-14 टीम
- पल्लवी (पुत्री श्री कुलदीप चंद) – उत्तराखंड अंडर-19 टीम
जीजीआईसी घमंडपुर और मिनी स्टेडियम की देन
तीनों खिलाड़ी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), घमंडपुर की छात्राएँ हैं। इनकी सफलता के पीछे मिनी स्टेडियम मोटाढाक में हॉकी प्रशिक्षक तेजेन्द्र रावत का समर्पित मार्गदर्शन और कठोर प्रशिक्षण अहम भूमिका निभा रहा है। बीते दो वर्षों से अधिक समय से ये बालिकाएँ नियमित रूप से सुबह-शाम अभ्यास कर रही थीं, जिसका परिणाम आज राष्ट्रीय चयन के रूप में सामने आया है।

बनीं अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों का राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचना कोटद्वार के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी ग्वालियर में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड के लिए पदक जीतकर लौटेंगी।
कोटद्वार के प्रबुद्ध नागरिकों, खेल संगठनों और शिक्षण संस्थानों ने तीनों खिलाड़ियों को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

