हल्द्वानी – पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश के चलते चोरगलिया रोड पर खतरा गहराता जा रहा है। मंगलवार को सड़क पर दरारें पड़ने की खबर ने प्रशासन की चिंता और अधिक बढ़ा दी है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने गौला पुल तक क्षतिग्रस्त सड़क पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है।
हालांकि, इसके बावजूद कुछ दोपहिया वाहन चालकों को प्रतिबंधित मार्ग पर चलते देखा गया, जो लापरवाही का संकेत है और किसी भी हादसे की आशंका को जन्म दे सकता है।
उधर, गौला नदी से हो रहे कटाव और जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के किनारे बनाए जा रहे सुरक्षा कार्यों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण नदी से बचाव के लिए बनाई जा रही कई अस्थायी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं।

गौला नदी के किनारे स्थित स्टेडियम को बचाने के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवार का कार्य तेज़ी से चल रहा है और अब तक इसका 50% से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम को वर्तमान स्थिति में खतरा नहीं है और बचाव कार्य संतोषजनक गति से आगे बढ़ रहा है।
प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे क्षतिग्रस्त सड़कों पर न जाएं और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।