उत्तराखण्ड ज़रा हटके रानीखेत

सीएम बोले 10 हजार हेक्टेयर भूमि लैंड जिहाद से मुक्त कराई, भाजपा सरकार सनातन धर्म के साथ….

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हिमगिरी स्टेडियम लेटीबुंगा में आयोजित एक जनसभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के बाद बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में मंदिरों के सौंदर्यीकरण और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा।

उन्होंने कहा — “विपक्ष को बाबरी मस्जिद तो पसंद है, लेकिन जब बात कैंची धाम या अन्य धार्मिक स्थलों के विकास की आती है, तो उन्हें परेशानी होने लगती है।” सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार सनातन संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में सरकार ने अब तक 10 हजार हेक्टेयर भूमि को लैंड जिहाद से मुक्त कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली रोड पर मातम पहाड़ घूमने आए पर्यटकों की स्कॉर्पियो खाई में गिरी….

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाए गए लैंड जिहाद, भू-कानून और समान नागरिक संहिता जैसे ऐतिहासिक कानून कांग्रेस को रास नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा —
“कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में उलझी हुई है और एक समुदाय विशेष के अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है।”

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सख्त है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों को जेल भेजा गया है, और राज्य में किसी भी घुसपैठिये या अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नैनीताल में चार दिवसीय विंटर कार्निवाल….

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के रूप में है और सरकार यहां किसी भी “मुगल परस्त मानसिकता” को पनपने नहीं देगी। उन्होंने दोहराया कि भाजपा सरकार धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के सम्मान की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र ने राज्यों पर डाला वित्तीय बोझ, मनरेगा होगा कमजोर कांग्रेस….