देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध लोकगायक गोविंद दिगारी के पिता हिम्मत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली। हिम्मत सिंह बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और उपचाराधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक टीम से उपचार प्रक्रिया, वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति तथा आगे की चिकित्सा आवश्यकताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि हिम्मत सिंह को किसी भी प्रकार की कमी न रहे और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की लोकपरंपरा, कला और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने वाले कलाकार और उनके परिवार सम्मान एवं सहयोग के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कलाकारों तथा उनके परिजनों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सहयोगात्मक रुख रखती है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोविंद दिगारी और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने हिम्मत सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हार्दिक मंगलकामनाएँ भी व्यक्त कीं।

