हल्द्वानी- सिटी मजिस्ट्रेट और आबकारी विभाग द्वारा नवीन मण्डी के अन्दर कैण्टीन नम्बर 3 में दबिश दी। दबिश के दौरान कैण्टीन के भीतर से अवैध रूप से संचित देशी मार्का गुलाब के कुल 112 पव्वे व 09 हाफ और विदेशी शराब 8 पी०एम० मार्का के 18 पव्वे व रायल स्टैग मार्का के 01 पव्या वरामद हुआ कैण्टीन में अवैध शराब विक्रेता भाग गया. फरार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी, फरार अभियुक्त के खिलाफ जांच जारी है ।
टीम ने ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित एक अन्य दुकान में दबिश दी दुकान से किसी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं हुई, मुखबिर की सूचना के आधार पर दुकान के सामने पार्क से एक प्लास्टिक के थैले से 10 पव्वा देशी शराब गुलाब बरामद हुयी। पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दुकान के ही एक पूर्व कारीगर सोनू जोशी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है, सोनू जोशी को पकड़ने पर बताया गया कि बरामद शराब की बिक्री उसके द्वारा की जा रही थी। उपरोक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।