उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

स्कूल में बच्चों को सिखाया आपदा से बचाव का तरीका जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और SDRF की संयुक्त पहल….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – गूलरभोज स्थित ए.एन.के. इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर ने की। इस अवसर पर डिफेंस चीफ काउंसिल मो. मिराज, पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा, प्राविधिक कार्यकर्ता राजकुमारी मीना, कुवंर सिंह, तथा SDRF टीम के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को आपदा प्रबंधन और बचाव के उपायों, नशे के दुष्परिणामों, शिक्षा के महत्व और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं वर्षगांठ पर फैसला, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर….

सचिव सागर ने विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में बताया और NALSA हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी साझा की। वहीं SDRF टीम के सदस्यों — हेड कॉन्स्टेबल सुरेश बहुगुणा, कॉन्स्टेबल प्रकाश मेहता, रोहित परिहार, पैरामेडिक्स नीरज पंत, होमगार्ड अरुण कुमार, भूपेंद्र कन्याल और अरविंद भंडारी ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिसमें विद्यार्थियों को भूकंप, आगजनी और बाढ़ जैसी आपदाओं के समय सुरक्षित निकासी और राहत कार्यों की विधियों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोली समाज मेरा परिवार है रम्पुरा में बोले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल….