उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कार चालक पर्यटक ने बाइक सवार को टक्कर मारी……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- तल्लीताल क्षेत्र में एक कार चालक पर्यटक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। सोमवार को तल्लीताल डाठ क्षेत्र में मल्लीताल निवासी एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था। इस बीच पीछे से आ रहे दिल्ली के पर्यटक ने कार से बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे सवार बाइक समेत सड़क पर गिर गया।

इसके बाद वह कार लेकर फरार हो गया। तभी मौके पर मौजूद चीता कांस्टेबल अमित गहलोत ने मालरोड में कार चालक पर्यटक को रोक लिया। जिसके बाद कार चालक ने अपनी गलती मानते हुए बाइक सवार को हुए नुकसान की भरपाई की। एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग जाने पर दिल्ली निवासी मृदुल के खिलाफ दो हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……