उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सीबीआई जांच की मांग को लेकर गोलू मंदिर तक कैंडल मार्च….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – अंकिता भंडारी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार को शहर की अनेक कॉलोनियों से सैकड़ों महिला, पुरुष एवं युवाओं ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च दक्ष चौराहे से गोल्ज्यू मंदिर तक निकाला गया, जहां पहुंचकर प्रतिभागियों ने न्याय के देवता श्री गोलू देवता से अंकिता को शीघ्र न्याय दिलाने की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: 21 फरवरी से शुरू होंगे हाईस्कूल-इंटर के इम्तिहान….

कैंडल मार्च में कौशल्या कॉलोनी, नंद विहार, आनंद विहार, मैत्री विहार, मां सरस्वती कॉलोनी, हिल व्यू सिटी, फुलसुंगा, फुलसुंगी, बालाजीपुरम सहित अन्य क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। हाथों में मोमबत्तियां लिए लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से नारे लगाते हुए अंकिता भंडारी की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग उठाई।

इस अवसर पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू, मोहन खेड़ा, संजय जुनेजा, हरीश मिश्रा, गोपाल पटवाल, राजेंद्र बोरा, दिनेश बम, लाल सिंह, शिशुपाल, संजय सिंह, अशोक चोपड़ा, नेहा पांडे, हेमा गोस्वामी, रूपाली चौहान, श्वेता गंगवार, कंचन हरबोला, कल्पना पांडे, दीपक कुमार, आशीष, कैलाश भंडारी, अवधेश महाराज, नागेंद्र तिवारी, हेम पंत, सुनीता, मनीषा पांडे सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं युवा मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांग की कि मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिले। कैंडल मार्च शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और प्रतिभागियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह आवाज़ बुलंद होती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  समस्या जिस स्तर की, समाधान भी उसी स्तर पर: जिलाधिकारी….