उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में हुआ केनरा बैंक मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में केनरा बैंक ने किया मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन…..

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) हल्द्वानी में केनरा बैंक ने मेगा रिटेल एक्सपो का आयोजन किया, मेगा रिटेल एक्सपो में कर लोन होम लोन एजुकेशन लोन की जानकारी के साथ लोगो को लोन दिया केनरा बैंक ने यह आकर्षक योजना ग्राहकों को सुविधा देने हेतु शुरू की है।

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

इसके तहत ग्राहक को कम समय के अंदर ऋण उपलब्ध होगा केनरा बैंक का प्रयास है कि हम ग्राहकों को सुगम तरीके से ऋण देना है और ग्राहकों को हर प्रकार से सुविधा उपलब्ध करवाना है साथ ही ग्राहकों को यहाँ कर लोन और होम लोन के लेटर भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….